एमजीएम अस्पताल में परिजनों ने कराया भर्ती
जमशेदपुर।
सीतारामडेरा थाना इलाके के होमपाइप इंद्रानगर में करण भुईयां का उसके दो साथी साहिल और मुन्ना ने बियर की बोतल मारकर सिर फोड़ दिया. घटना शुक्रवार शाम पांच बजे की है. घायल करण भुईयां ने बताया कि तीनों पानी बोतल लोडिंग अनलोडिंग का काम करते हैं. काम करने के बाद उन्हें सौ – सौ रूपये दिए. शेष 50 रूपये बाद में देने को कहा, जिस पर उन्होंने बियर की बोतल से हमला कर दिया. घटना को लेकर घायल के पिता रिक्शा चालक सूरज भुईयां ने बताया कि बेटा लहू लुहान था. उसे इलाज के लिए उठाकर एमजीएम अस्पताल पहुंचाया. शनिवार को सीतारामडेरा पुलिस ने अस्पताल आकर घायल का बयान लिया और आरोपियों को पकड़ने की कार्रवाई में जुट गई है.