जमशेदपुर।

महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुश्री नेटा डिसूजा के आदेशानुसार व प्रदेश अध्यक्षा सुश्री गुंजन सिंह के निर्देशानुसार जमशेदपुर के सोनारी स्थित हनुमान मंदिर के समीप महिला कांग्रेस द्वारा मणिपुर राज्य में महिलाओं के ऊपर हुए अत्याचार के खिलाफ प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया गया. पूर्वी सिंहभूम महिला कांग्रेस कमेटी की जिला अध्यक्ष नलिनी सिन्हा की अध्यक्षता में पुतला दहन का किया गया था. वहीं, कार्यक्रम का आयोजन सोनारी प्रखंड अध्यक्ष रेखा कालिंदी द्वारा किया गया. पुतला दहन सोनारी के हनुमान मंदिर के समीप किया गया. कार्यक्रम में महिला कांग्रेस द्वारा केंद्र सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की गई.

उन्होंने कहा कि आज मणिपुर राज्य में लंबे समय से हिंसा चली आ रही है और आज पूरा मणिपुर राज्य जल रहा है. परंतु आज तक केंद्र सरकार ने इस पर हस्तक्षेप करना भी उचित नहीं समझा और आज उसी मणिपुर में युवाओं के समहू द्वारा एक ही घर की तीन महिलाओं बीच सड़क पर निर्वस्त्र कर घुमाया गया और बलात्कार कर हत्या कर दी गयी. लेकिन अब भी केंद्र सरकार की आंख नहीं खुली है या यूं कहें केंद्र सरकार चुप्पी साधे बैठी है. इन्होंने कहा यह मणिपुर सरकार और केंद्र सरकार की विफलता को दर्शाता है और इसी चुप्पी का विरोध कांग्रेस पार्टी कर रही है. महिला कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन में देश के प्रधानमंत्री से कार्रवाई करने की मांग की है. महिला कांग्रेस इस घृणित कुकृत्य की घोर निंदा करती है और दोषियों के लिये फांसी की सज़ा की मांग करती है.

पुतला दहन कार्यक्रम में ये रहीं उपस्थित

मौके पर प्रदेश महासचिव पुनीता चौधरी, जिला उपाध्यक्ष शबाना परवीन, जिला महासचिव चांदनी तिवारी, शुक्र मणि मछुआ, रोमनी कालिंदी, शांति मछुआ, उमा कालिंदी, कमला बेबी, मोना कर्मकार, रानी सिंह, लवली आदि महिलाएं शामिल थी.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version