फतेह लाइव, रिपोर्टर

सोनारी थाना क्षेत्र के  कागलनगर में एक नवविवाहिता ने आत्महत्या कर ली. मृतका की पहचान रिता कुमारी महतो (23) के रूप में हुई है. रिता की शादी 29 अप्रैल 2025 को सोनारी के कागलनगर निवासी चंदन महतो के साथ हुई थी. वह गम्हरिया थाना क्षेत्र के चित्रगुप्त नगर निवासी शंभू महतो की बहन थी. इस मामले में ससुराल और मायके पक्ष के लोगों का अलग-अलग दावा है. मायके पक्ष के शंभू महतो ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि ससुराल वालों ने बाइक की डिमांड की थी, जिसे पूरा नहीं किया गया तो उसकी हत्या कर फांसी पर लटाया दिया गया. वहीं रिता के पति चंदन महतो का कहना है कि रिता अक्सर ही बात छुपाती थी.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : लौहनगरी में भाजपा ने निकाली विशाल तिरंगा यात्रा

गुरुवार को उन्होंने रिता के फोन में पूर्व की फोटो उसके बॉस के साथ देखी, तो गुस्सा हो गये कि वह हर बात उनसे छुपाती है.  इसी बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ. वे बिना किसी को कुछ बताये ड्यूटी चले गये, जिसके बाद रिता ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. गुरुवार को चंदन बार-बार घर पर फोन करते रहे. उनकी मां ने उन्हें सूचना दी की रिता ने आत्महत्या कर ली है. वहीं चंदन का कहना है कि बाइक की डिमांड का आरोप गलत है.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : सोनारी में शादी की नीयत से नाबालिग लड़की का सलमान ने किया अपहरण

शादी के वक्त उनके घर वालों ने पूछा था कि उन्हें कुछ चाहिए तो उन्होंने कहा था कि उनकी बाइक पुरानी हो चुकी है, इसलिए उन्हें एक बाइक दे दिया जाये. मृतका के भाई ने दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए सोनारी थाना में सास, ससुर और पति के खिलाफ शिकायत की है. घटना गुरुवार की है. घटना के बाद रिता को टीएमएच अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. वहीं शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जायेगा.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version