पुलिस ने खोजबीन शुरू की, मोबाइल नंबर से आरोपी का पता लगा रही पुलिस

फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर के सोनारी थाना क्षेत्र से एक नाबालिग लड़की को शादी की नीयत से बहला-फुसलाकर भगाकर ले जाने का एक मामला थाने में दर्ज कराया गया है. मामले में आरोपी का नाम सलमान खान बताया गया है. वह कहां का रहने वाला है. इसकी जानकारी नाबालिग लड़की के परिवार के लोगों ने पुलिस को नहीं दी है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

15 मई की सुबह 10.30 बजे की है घटना

घटना के बारे में परिवार के लोगों ने जो थाने में लिखित शिकायत की है उसके अनुसार घटना 15 मई की सुबह 10.30 बजे की है. अचानक से नाबालिग लड़की गायब हो गई. इसके बाद परिवार के लोगों ने उसकी खोजबीन शुरू की थी. उसके बारे में कुछ भी पता नहीं चलने पर अंततः परिजन शाम को सोनारी थाने पर पहुंचे और मामला दर्ज कराया. घटना के बाद से पुलिस मोबाइल नंबर के हिसाब से आरोपी की टोह लेने की कोशिश कर रही है. पुलिस का कहना है कि मोबाइल लोकेशन के हिसाब से मामले की जांच की जा रही है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version