फतेह लाइव, रिपोर्टर. 

जमशेदपुर के सोनारी थाना अंतर्गत एक किशोरी के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. किशोरी अपने माता पिता के साथ सोनारी में रहती है. यह लोग मूल रूप से सरायकेला खरसावां जिले के चौका थाना के रहने वाले हैं. आपको बता दे कि जब घर के लोग किसी काम से बाहर गए थे. तभी मौका पा कर आरोपी अशोक कुमार उपाध्याय घर में घुस गया और किशोरी के साथ दुष्कर्म किया.

घटना 27 जुलाई की बताई जा रही है. आरोपी ने किशोरी को धमकी दी थी कि अगर घटना के बारे में किसी को बताया कि तो वह उसको जिंदा नहीं छोड़ेगा. मगर बाद में किशोरी ने अपने घर वालों को घटना के बारे में बता दिया. इसके बाद परिजन थाना पहुंचे और आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई.

पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है. पीड़िता की मेडिकल जांच कराई गई है.  पुलिस पीड़िता का कोर्ट में बयान कराएगी  पुलिस का कहना है कि आरोपी अभी फरार है. उसकी तलाश में दबिश डाली जा रही है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version