जमशेदपुर।

उलीडिह थाना क्षेत्र के शंकोसाई में तलाकशुदा महिला कि धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी गई. हत्या की सूचना मिलते ही पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. मृतक की पहचान 30 वर्षीय तलाकशुदा नागी लकड़ा के रूप में हुई है, जो सुबह घर से कुछ काम के लिए बाहर गई थी. इस दौरान महिला कि हत्या की गई.

परिजनों का कहना है कि तलाक लेने के बाद महिला किसी प्रेमी से फंसी हुई थी, और उसने ही इस घटना को अंजाम दिया होगा. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस दोनों एंगल से मामले की जांच कर रही है. कहीं महिला के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या तो नहीं की गई. पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है. मृतिका की बहन सुप्रिया लकड़ा ने कहा कि भोर तीन बजे बहन बाहर निकली थी. उसके पेट में भी धारदार हथियार से वार किया गया है. सुबह पांच बजे भाभी ने घटना की जानकारी दी.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version