• परिजनों ने शत्रुघ्न कुमार को बनाया मुख्य आरोपी, मोबाइल लोकेशन से जांच में जुटी पुलिस
  • आरोपी ने पहले से रची थी युवती को भगाने की साजिश

फतेह लाइव, रिपोर्टर

उलीडीह थाना क्षेत्र से शादी की नीयत से एक युवती को बहला-फुसलाकर भगाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. परिजनों ने स्थानीय युवक शत्रुघ्न कुमार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वह अक्सर उनके घर आता-जाता था और इसी दौरान उसने युवती को प्रेम जाल में फंसाया. परिजनों के मुताबिक, युवक ने तीन जुलाई को युवती को भगाया और चार जुलाई को उलीडीह थाना में उसके खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई. थाना प्रभारी ने बताया कि मामला गंभीर है, पुलिस टेक्निकल सेल की मदद से आरोपी के मोबाइल की लोकेशन ट्रैक कर रही है और संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : सशक्त ग्रामीण स्वास्थ्य की दिशा में कदम: पीएचसी आसनबनी में शुरू हुई प्रसव सेवा

युवती के गायब होने पर परिजनों ने दर्ज कराई प्राथमिकी

परिजनों ने पुलिस को बताया कि युवती अचानक घर से गायब हो गई थी. उन्होंने पहले अपने स्तर पर उसे खोजने का प्रयास किया लेकिन कोई सुराग न मिलने पर थाने में शिकायत की. आरोप है कि शत्रुघ्न ने पहले से पूरी योजना बना रखी थी और युवती को बहलाकर साथ ले गया. पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपी का मोबाइल फिलहाल बंद है, लेकिन उसकी अंतिम लोकेशन का पता लगाया जा रहा है. पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि जल्द ही युवती को बरामद कर लिया जाएगा और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version