फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर से सटे पटमदा थाना क्षेत्र के केरुआ गांव में एक महिला ने अपने भाई और बहन के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी. हत्या के बाद शव को बलरामपुर स्थित ससुराल में छोड़ दिया गया. घटना के बाद पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जानकारी के अनुसार, पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले के बलरामपुर निवासी 40 वर्षीय सुभाष साहिस की शादी 15 वर्ष पहले पटमदा के केरुआ गांव की अंजना साहिस से हुई थी. हाल ही में सुभाष अपनी पत्नी और बच्चों के साथ अंजना की चचेरी बहन की शादी में शामिल होने केरुआ गांव आया था. इसी दौरान किसी विवाद में सुभाष की हत्या कर दी गई.
मृतक के भतीजे अर्जुन ने बताया कि शुक्रवार शाम करीब 7 बजे अंजना और उसके पिता काली साहिल, भाई आनंद साहिस और बहन चंदना साहिस घर पहुंचे थे. सुभाष के शरीर पर चोट के निशान थे और वह मृत अवस्था में था. जांच में पता चला कि किसी विवाद के चलते सुभाष की हत्या की गई थी. उन्होंने तत्काल बलरामपुर थाना को सूचित किया जिसके बाद पुलिस ने सभी को हिरासत में लेकर पटमदा पुलिस को सौंप दिया. अर्जुन के अनुसार, सुभाष और अंजना का परिवार एक सप्ताह पहले शादी समारोह में शामिल होने केरुआ गांव आया था. उसी दौरान, किसी बात को लेकर सुभाष और अंजना के परिवार के बीच विवाद हुआ था.
विवाद इतना बढ़ गया कि सुभाष की पिटाई की गई और इसी दौरान उसकी मौत हो गई. सुभाष की पहली पत्नी की कई साल पहले मौत हो चुकी थी, और उसने दूसरी शादी की थी. सुभाष मजदूरी करके अपने परिवार का पालन-पोषण करता था. घटना की सूचना मिलने के बाद पटमदा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. पटमदा डीएसपी बचनदेव कुजुर ने बताया कि मृतक के बेटे के बयान पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है और मामले की जांच जारी है.