फ़तेह लाइव,डेस्क  

पंजाब के मजीठा विधानसभा क्षेत्र के गांवों में जहरीली शराब पीने से अब तक 21 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि लगभग 10 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। यह पंजाब में बीते तीन वर्षों में चौथी बार जहरीली शराब से हुई बड़ी त्रासदी है, जिसने पूरे राज्य को झकझोर कर रख दिया है।

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने जताया शोक, किए बड़े ऐलान

मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान मंगलवार दोपहर मजीठा पहुंचे और पीड़ित परिवारों से मुलाकात की। उन्होंने प्रत्येक मृतक के परिवार को 10 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवारों के बच्चों की शिक्षा और अन्य जरूरतों की जिम्मेदारी राज्य सरकार द्वारा उठाने का वादा किया।

अब तक 10 गिरफ्तार, दिल्ली से मंगवाया गया था मेथेनॉल

अमृतसर ख्यमंत्री ने मीडिया को बताया कि इस मामले में अब तक 10 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। जांच में यह भी सामने आया है कि शराब तैयार करने के लिए 600 किलो मेथेनॉल ऑनलाइन मंगवाया गया था, जिसे दिल्ली से सप्लाई किया गया था। पूछताछ में सामने आए तथ्यों के आधार पर दिल्ली में छापेमारी के लिए टीम भेजी गई है और जल्द ही पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि एक्साइज विभाग और पुलिस के संबंधित इंस्पेक्टर्स को सस्पेंड कर दिया गया है। इस पूरे नेटवर्क के पीछे किसी राजनीतिक या अन्य रसूखदार लोगों के हाथ होने की आशंका भी जताई जा रही है, जिसकी गहन जांच जारी है। लगातार हो रही इस तरह की घटनाओं ने राज्य में अवैध शराब कारोबार और निगरानी तंत्र पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई और निगरानी बढ़ाने की मांग की है।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version