फतेह लाइव, रिपोर्टर.


सरायकेला ज़िला कपाली ओपी अंतर्गत आपसी विवाद में डेमडूबी अंसार नगर निवासी आयशा परवीन घायल हो गई. घटना बुधवार शाम की है. युवती को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल लाया गया.
इस सम्बन्ध में घायल की माँ द्वारा बताया गया कि उसके पड़ोस में रहने वाली महिला जिसका नाम रेशमी है. वह अक्सर लड़ाई झगड़ा करती है. जब पड़ोस की सभी महिलाएं बस्ती में बैठी थी. तब रेशमी आई और गाली गलौज कर पत्थर चलाने लगी. इसके बाद महिला स्टील का ग्लास लेकर आई और उसकी बेटी आयशा परवीन को मार दिया, जिससे आंख के पास उसे गहरी चोट लगी है. मामले की शिकायत कपाली ओपी में कर दी है, फिलहाल शिकायत होने पर पुलिस मामले की जांच कर रही है.