- पारंपरिक और आधुनिक नृत्य शैलियों के संगम ने दर्शकों का दिल जीता
फतेह लाइव, रिपोर्टर






































भगवान बिरसा मुंडा स्टेडियम में आयोजित तीन दिवसीय राजकीय चैत्र पर्व सह छऊ महोत्सव 2025 में सांस्कृतिक संस्था नवीन कला केंद्र ने शानदार प्रदर्शन कर दर्शकों का दिल जीत लिया. दो दिनों तक चली प्रस्तुतियों में पारंपरिक छऊ नृत्य के साथ-साथ आधुनिक नृत्य शैलियों का मिश्रण देखने को मिला, जिसने कार्यक्रम को खास बना दिया. संस्था की संचालिका मोनिका घोष, कोरियोग्राफर मिस्टु मुखर्जी और उनकी पूरी टीम को बेहतरीन प्रदर्शन के लिए मोमेंटो और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया.
इसे भी पढ़ें : Bokaro : तेनुघाट में बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती धूमधाम से मनाई गई
छऊ महोत्सव में पारंपरिक नृत्य की झलकियों ने बटोरी तालियां
महोत्सव में जिले के अन्य सांस्कृतिक संगठनों की भी प्रस्तुति देखने को मिली, लेकिन नवीन कला केंद्र की प्रस्तुति को विशेष सराहना प्राप्त हुई. यह आयोजन न सिर्फ सरायकेला-खरसावां की सांस्कृतिक पहचान को सशक्त करता है, बल्कि युवाओं को अपनी परंपरा से जोड़ने में भी अहम भूमिका निभाता है. आयोजन के माध्यम से राज्य की सांस्कृतिक धरोहर को राष्ट्रीय मंच पर लाने की दिशा में एक सशक्त पहल की गई.