फतेह लाइव,रिपोर्टर.
घाटशिला पूर्वी सिंहभूम जिले के धालभूमगढ़ स्थित नरसिंहगढ़ हाट मैदान में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने विजय संकल्प सभा को संबोधित किया.
जिसमें हजारों की संख्या में ग्रामीण, भाजपा कार्यकर्ता और समर्थक शामिल हुए. भाजपा कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया. जिससे सभा स्थल पर जोश और उत्साह का माहौल देखा गया. चुनावी सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि भाजपा झारखंड में हेमंत सोरेन को हटाने के लिए नहीं, बल्कि राज्य में परिवर्तन लाने के लिए चुनाव लड़ रही है. उन्होंने कहा कि गरीबों का पैसा हड़पने वाली हेमंत सरकार को बदलने की जरूरत है. झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस के नेताओं के पास से 300-350 करोड़ रुपये बरामद हुए हैं, जो गरीबों का पैसा है. ऐसी सरकार को सत्ता में रहने का कोई हक नहीं है.
उन्होंने कहा कि दिग्गज आदिवासी नेता चंपाई सोरेन ने झारखंड की बदलती डेमोग्राफी और राज्य में हो रही लूटपाट का विरोध किया, तो उन्हें अपमानित कर मंत्रिमंडल से हटा दिया गया. अमित शाह ने कहा कि झारखंड का असली दर्द भाजपा ही समझ सकती है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आरोप लगाते हुए कहा कि हेमंत सरकार ने बेरोजगारों को रोजगार देने का वादा किया था, लेकिन अब तक किसी को नौकरियां नहीं मिलीं. उन्होंने कहा कि युवा वर्ग के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वालों को भाजपा जेल में डालने का काम करेगी. साथ ही, उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड में कई योजनाएं लागू की हैं. क्षेत्र में पानी की समस्या का समाधान करने के लिए, अगर भाजपा प्रत्याशी चंपई सोरेन, बाबूलाल सोरेन, डॉ दिनेशानंद गोस्वामी की जीत होती है, तो हर घर में नल से जल पहुंचाने का कार्य भाजपा सरकार करेगी.
अमित शाह ने यह भी कहा कि हेमंत सोरेन ने चंपई सोरेन का अपमान किया है और झामुमो की सरकार नक्सलियों को छूट देने का काम कर रही थी, जिसका खात्मा भाजपा की सरकार ने किया है. झारखंड में भाजपा के संकल्प और आगामी चुनाव में पार्टी की योजनाओं पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि भाजपा झारखंड में विकास, सुरक्षा और स्थिरता के मुद्दों पर केंद्रित रहकर जनता की सेवा में समर्पित है. श्री शाह ने राज्य में विभिन्न विकास योजनाओं और केंद्र सरकार द्वारा झारखंड के लिए किए गए कार्यों की चर्चा की. उन्होंने जनता से अपील की कि वे भारतीय जनता पार्टी को मजबूती से समर्थन देकर झारखंड में बदलाव की लहर को आगे बढ़ाएं और राज्य को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने में सहयोग करें. अमित शाह ने झारखंड में माटी, बेटी और रोटी की सुरक्षा के लिए भाजपा के संकल्प को दोहराते हुए कहा कि राज्य में वास्तविक परिवर्तन लाना जरूरी है. उन्होंने कहा कि भाजपा ही आदिवासियों के हितों और अधिकारों की रक्षा कर सकती है.
आदिवासियों की जमीन को सुरक्षित रखने के लिए भाजपा सरकार कड़े कानून बनाएगी, ताकि कोई उनकी जमीन छिन न सके. साथ ही, उन्होंने भरोसा दिलाया कि जिन आदिवासियों की जमीन पहले छीनी गई है, उसे भी उन्हें वापस दिलाया जाएगा. कार्यक्रम के दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने भाजपा कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाया और उन्हें अगले चुनाव में पूरी ताकत से जुटने का आह्वान किया. गृह मंत्री ने कहा कि झारखंड में आदिवासियों की आबादी घट रही है, क्योंकि यहां बांग्लादेशी घुसपैठिए तेजी से आ रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि हेमंत सोरेन सरकार इन घुसपैठियों को रोकने के प्रति उदासीन है.श्री शाह ने जनता से अपील की कि राज्य में भाजपा की सरकार बनाने का मौका दें, ताकि बांग्लादेशी घुसपैठियों को झारखंड से बाहर निकाला जा सके.