फतेह लाइव, रिपोर्टर.

मंगलवार को झारखंड श्रमिक संघ द्वारा ताम्र प्रतिभा मैदान मऊभंडार में काजल डॉन की अध्यक्षता में मजदूरों को बीच एक बैठक रखा, जिसमें मजदूरों की समस्याओं पर चिंतन किया गया। साथ ही चुनाव के बाद इस पर अमल करने की बात भी कही गई आईसीसी मऊभंडार के सभी अस्थाई मजदूरों ने एक स्वर में कहा की मंत्री रामदास सोरेन ने हमें रोजगार दिए हैं, जिसके चलते हम लोग परिवार का भरन पोषण कर पा रहे हैं।

हमारे लिए ऐसे ही विधायक की जरूरत है। जो हमें सुख-दुख में साथ दे हमारे दुख को समझे सभी ने कहा कि हम सभी मजदूर
रामदास सोरेन जी को दोबारा विधायक बनाएंगे ताकि हमारा परिवार खुशहाल से अपना जीवन ज्ञापन कर सके। बैठक का संचालन शंभू जेना एवं धन्यवाद ज्ञापन कमल दास ने किया।

इस बैठक में शंभु जेना, आजाद बेहरा, लक्ष्मी कांत गोराई, विश्वजीत राय,गांधी टुडू, महादेव गोराई, बासुदेव सरकार, गणेश जेना, गोविंद रवानी, स्वपन घोष, आजाद बेहरा, गौरांगो बेहरा, सत्यभान पातर, संजय घोष, महेश्वर महाली, मेघनाथ गोराई, मंशाराम पुष्टि समेट काफी संख्या में मजदुर उपस्थित रहे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version