फतेह लाइव, रिपोर्टर.
पुराने कोर्ट के चेंबर भवन में लॉयर्स डिफेंस के एक बैठक रखी गई। इस बैठक के अध्यक्षता अधिवक्ता कुमार राजेश रंजन ने किया और बैठक का संचालन अधिवक्ता परमजीत श्रीवास्तव ने किया। मुख्य रूप से बैठक में सर्वप्रथम जिला बार संघ जमशेदपुर की चुनाव को लेकर गंभीर रूप से चर्चा की गई, क्योंकि चुनाव लगभग 8 महीने से लंबित है और सभी अधिवक्ताओं का कल्याण एवं विकास का कार्य अवरुद्ध है.\
यह भी पढ़े : Jamshedpur : रविवार को साकची गुरुद्वारा में लगेगा सरकारी योजना लाभ एवं नेत्र जांच शिविर
अधिवक्ता अक्षय कुमार झा ने अपना मंतव्य दिया कि सभी लोग मिलकर चुनाव के संबंधी पदाधिकारी से मिलकर चुनाव जल्द से जल्द करवाएं। अधिवक्ता अमित कुमार ने बताया की 2004 से लेकर 2024 तक नए बार भवन में अधिवक्ताओं का कोई भी सर्वांगीण विकास हेल्थ इंश्योरेंस इत्यादि कोई भी कार्य सुचारू रूप से नहीं हुआ है.
अधिवक्ता विवेक कुमार ने बताया की नए कोर्ट परिसर एवं पुराने कोर्ट परिसर में जो भी शपथ पत्र एवं अन्य कागजात वेंडर के माध्यम से बिकते हैं। उसमें अधिवक्ताओं को उनका लाभ प्राप्त नहीं होता है। नई कमेटी जल्द से जल्द बने, ताकि सभी प्रपत्र को बार संघ के कार्यालय के द्वारा निर्गत किया जाए।
अधिवक्ता विनोद कुमार मिश्रा ने अपना मंत्र भी सभी लोगों का समर्थन करते हुए बताया कि चुनाव जल्द से जल्द बहुत जरूरी है। इस कार्यक्रम में अधिवक्ता केशव कुमार सिंह, रविंद्र दुबे, रविंद्र कुमार, नीरज कुमार, वीरेंद्र प्रसाद, अमित कुमार, दिलीप सिंह, राजकुमार दास, भजो हरी महतो, मिथिलेश कुमार, मिथिलेश सिंह, पवन कुमार, सुशील कुमार शर्मा, पूनम कुमारी सभी लोग उपस्थित थे।
अधिवक्ता नवीन प्रकाश ने वर्चुअल माध्यम से बैठक में अपना भागीदारी निभाई और एक मत होकर सभी अधिवक्ताओं ने जल्द से जल्द नए राज्यपाल को एक ज्ञापन देने की बात भी कही, जिसमें अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम पर जोर देकर वॉइस अध्यक्ष एवं अध्यक्ष राज्यपाल काउंसिल को एक ज्ञापन देकर सूचित करना सुनिश्चित किया। अंत में अधिवक्ता विवेक कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन किया और राष्ट्रगान के साथ बैठक का समापन किया गया।