फतेह लाइव, रिपोर्टर


जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय ने सोमवार को चैती छठ के अवसर पर छठ घाटों का निरीक्षण किया. उन्होंने सोनारी स्थित दोमुहानी घाट, बच्चा सिंह बस्ती घाट और कपाली घाट का दौरा किया और इन घाटों की साफ-सफाई की स्थिति का जायजा लिया. दोमुहानी घाट पर पानी की कमी देखी गई, जहां स्थानीय लोगों ने श्री राय से डैम से अतिरिक्त पानी छोड़ने की मांग की ताकि छठ व्रतियों को कोई परेशानी न हो. इसके अलावा, घाटों की सफाई में भी सुधार की आवश्यकता बताई गई.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : जुगसलाई में श्री राजस्थान शिवमंदिर में भव्य गणगौर पुजन महोत्सव आयोजित
निरीक्षण के दौरान सरयू राय ने जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के उप नगर आयुक्त को घाटों पर अविलंब सफाई अभियान चलाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए घाटों पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए, खासकर कदमा के शास्त्रीनगर, सतीघाट, रामनगर के पास स्थित घाट, सोनारी दोमुहानी, बच्चा सिंह बस्ती घाट और कपाली घाट पर. विधायक ने गंदगी दूर करने के लिए स्पष्ट हिदायतें दीं ताकि छठ व्रतियों को कोई परेशानी न हो.