गोविंदपुर में स्वच्छता दूत के रूप में उभरे डॉ परितोष, जनता ने कहा धन्यवाद
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के ग्रामीण इलाके गोविंदपुर में बढ़ते डेंगू और मौसमी बीमारियों को देखते हुए जिला परिषद् सदस्य डॉ परितोष सिंह के द्वारा पिछले 5 दिनों से जे सी बी और ट्रैक्टर के माध्यम से अपने निजी खर्चे से युद्धस्तर पर सफाई अभियान चला कर 300 ट्रैक्टर कूड़े का निस्तारण किया जा चुका है. जिला परिषद् के इस पहल को स्थानीय जनता द्वारा बहुत ही सराहा जा रहा है और महिलाओं के द्वारा स्वच्छता दूत का दर्जा दिया जा रहा है.

इस संबंध में डॉ पारितोष ने कहा कि गोविंदपुर बड़ी बड़ी कंपनी से घिरा है. मगर उनका सामाजिक दायित्व नगण्य है. कंपनी सिर्फ प्रदूषण फैला रही है. सरकार सोयी हुई है. जनता की समस्या को देखते हुए ये साफ़ सफ़ाई अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने चेतावनी वाले लहजे में कंपनियों को चेताया कि अगर यही रवैया रहा तो बहुत जल्द कंपनियों का चक्का जाम किया जायेगा.
साफ़ सफ़ाई अभियान तीन तल्ला में 4 स्थान ,एल आई जी में 4 स्थान, हाट बाज़ार, रामपुर गिट्टी मशीन,सामुदायिक विकास मैदान,मार्केट रोड, मेन रोड से कचरे का निस्तारण किया गया.
इस नेक कार्य में पंचायत समिति सदस्य सतवीर सिंह बग्गा का भरपूर सहयोग मिल रहा है. साथ ही साथ दिनेश सिंह, अनिल कुमार, राजबान सिंह, निकेश कुमार, प्रशांत चौधरी, विमल कुमार, पप्पू कुमार का योगदान रहा.


