फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के टेल्को क्षेत्र के जम्को बस्ती मिश्रा बागान के गली मोहल्ले में आज डेंगू के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए फागिंग करवाई गई। पिछले दिन ही मिश्रा बागान निवासी अभय कुमार की माता की तबीयत तुरंत बिगड़ने के कारण उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें डेंगू निकला।
बस्ती वासियों ने तुरंत समाजसेवी करनदीप सिंह को सूचना दी तथा उन्होंने जमशेदपुर नोटिफाइड एरिया कमेटी को सूचित किया और आज पूरे जेम्को के इलाके में फॉगिंग करवाई गई।
मौके पर करनदीप सिंह, संतोष कुमार, अभय, हरजीत सिंह, गोल्डी, के एन मिश्रा उपस्थित थे।