फतेह लाइव, रिपोर्टर.
मुसाबनी के सुरदा क्रोसिंग बाबा तिलका चौक में विधायक प्रतिनिधि जगदीश भगत ने मंत्री रामदास सोरेन के सौजन्य से नये हाईमास्ट लाइट और सीसीटीवी कैमरे का उद्घाटन किया. पहले से वहां लगा हुआ हाईमास्ट लाइट कई महीनों से खराब था, जिससे स्थानीय लोग परेशान थे. इस बारे में मंत्री को सूचित किया गया, और इसके बाद मंत्री के निर्देश पर बाहा पूजा के महापर्व से पहले नए हाईमास्ट लाइट और सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था की गई. उद्घाटन के दौरान विधायक प्रतिनिधि ने स्विच ऑन कर लाइट और कैमरे चालू किए
बाहा पूजा से पहले सुरक्षा की नई पहल, क्षेत्रवासियों को मिलेगी राहत
इस उद्घाटन समारोह में झामुमो प्रखंड संयोजक मंडली प्रमुख प्रधान सोरेन, वरिष्ठ नेता गौरांग माहली, लोबीन सबर, सुभाष मुर्मू, सोमाय टुडू, काजल डॉन, विकास मजूनदार, मितेश चंद्र हांसदा, बासु सोरेन, कमल भट्टाचार्य, सुशील मार्डी, सब्यसाची चौधरी, अंकुर कावरी, प्रकाश निशाद, राजा सिंह, कुणाल सिंह, सिंगरई हेम्ब्रम और जागु टुडू सहित कई सम्मानित लोग उपस्थित थे. यह उद्घाटन क्षेत्र के सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के उद्देश्य से किया गया है, जिससे बाहा पूजा के दौरान लोगों को सुरक्षित महसूस हो सके.