- एक दिन के बच्चें से लेकर 12 वर्ष तक बच्चे के इलाज की होगी बेहतर सुविधा
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
गिरिडीह जिले के बीमार बच्चों के बेहतर इलाज हेतु शुक्रवार को चैताडीह अस्पताल में पीडियाट्रिक वार्ड का उद्घाटन सिविल सर्जन और अन्य संबंधित अधिकारियों ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर DRCHO, DTO, DPM समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे. पीडियाट्रिक वार्ड में एक से 12 साल तक के बीमार बच्चों का बेहतर इलाज किया जायेगा. इस वार्ड में बच्चों के इलाज के लिए सभी सुविधाओं का ध्यान रखा गया है. सभी आवश्यक उपकरणों से सुसज्जित किया गया है ताकि एक बेहतर सुविधा उपलब्ध कराई जा सके. इस केंद्र में आईसीयू और सामान्य बेड दोनों की सुविधाएं प्रदान की गई हैं, जिससे बच्चों को त्वरित और प्रभावी इलाज मिल सके. इस पहल से बच्चों को बेहतर उपचार मिलेगा.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : एनटीटीएफ में दो दिवसीय ‘यूथ स्किल स्पोर्ट्स फेस्ट’ का आयोजन