• झारखंड में पहली बार ब्लड स्टोरेज यूनिट की शुरुआत
  • मंत्री सुधीर कुमार सोनू ने शहरवासियों के लिए शुरू की नई स्वास्थ्य सेवा

फतेह लाइव, रिपोर्टर

गिरिडीह स्थित गोवर्धन लाल नर्सिंग होम में रविवार को तीन नई स्वास्थ्य यूनिट का उद्घाटन किया गया. इस अवसर पर झारखंड के नगर विकास मंत्री सुधीर कुमार सोनू ने बतौर मुख्य अतिथि उपस्थिति दर्ज कराई. मंत्री सोनू ने फीता काटकर इन नई यूनिट्स का विधिवत उद्घाटन किया. कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर पूर्व विधायक केदार हाजरा, आईएमए के अध्यक्ष डॉ विद्याभूषण, उद्योगपति जयप्रकाश लाल, विजय लाल समेत कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे. नर्सिंग होम के निदेशक डॉ विकास लाल, डॉ आरती लाल, डॉ संदीप कुमार, डॉ अनुराग लाल और सागर लाल ने सभी अतिथियों का स्वागत किया.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur/Potka : मनरेगा योजना के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए युवा संस्था ने निकाली रैली

इस अवसर पर झारखंड में पहली बार ब्लड स्टोरेज यूनिट का शुभारंभ किया गया, जो जिले के लोगों के लिए एक बड़ी सुविधा साबित होगा. इसके साथ-साथ आई और डेंटल यूनिट का भी उद्घाटन हुआ. कार्यक्रम के दौरान मंत्री सुधीर कुमार सोनू ने अपने संबोधन में गोवर्धन लाल नर्सिंग होम की प्रगति की सराहना करते हुए कहा कि कुछ साल पहले मात्र 10 बेड वाले एक छोटे से भवन से शुरू हुआ यह नर्सिंग होम आज 5 मंजिला भव्य मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल बन चुका है. इसमें कुल 8 यूनिट्स कार्यरत हैं और ये जिले के स्वास्थ्य क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं. मंत्री सोनू ने कहा कि ब्लड स्टोरेज यूनिट के शुरू होने से न केवल गिरिडीह के लोगों को, बल्कि राज्य के अन्य जिलों के लोगों को भी ब्लड की आवश्यकता होने पर सुविधा मिलेगी. उन्होंने बताया कि यह व्यवस्था स्वास्थ्य सेवा में एक नई क्रांति लाएगी, जिससे लोगों को रक्त की आपूर्ति में कोई दिक्कत नहीं होगी.

इसे भी पढ़ें Gamharia : गम्हरिया में सड़क हादसे में 17 वर्षीय छात्र की मौत, चालक फरार

कार्यक्रम में सोनिथ फाउंडेशन के निदेशक एके झा ने ब्लड स्टोरेज यूनिट के कार्यप्रणाली की जानकारी दी. इसके बाद अतिथियों ने तीनों यूनिट्स का अवलोकन किया. कार्यक्रम में उद्योगपति और गणमान्य व्यक्तियों की मौजूदगी रही, जिनमें सलूजा गोल्ड के चेयरमैन डॉ अमरजीत सिंह सलूजा, मोंगिया स्टील समूह के चेयरमैन डॉ गुणवंत सिंह मोंगिया, टफकोंन टीएमटी के अध्यक्ष मोहन साव, मोंगिया समूह के डायरेक्टर बलविंदर सिंह मोंगिया, युवा सर्जन डॉ नीरज डोकानियां, प्रेस क्लब के अध्यक्ष राकेश सिन्हा और अन्य कई लोग शामिल हुए. कार्यक्रम का संचालन सोनाली राय ने किया और धन्यवाद ज्ञापन रेड क्रॉस के चेयरमैन अरविंद कुमार ने किया. इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में राकेश कनवर, कल्याण सरकार, दीप्ति सिन्हा, भारती कुमारी, तान्या कुमारी और कोलम समेत अन्य लोग शामिल हुए.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version