फतेह लाइव, रिपोर्टर
गम्हरिया थाना क्षेत्र में रविवार रात करीब 8 बजे केरला पब्लिक स्कूल के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में 17 वर्षीय छात्र केशव महतो की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार, केशव महतो ट्यूशन पढ़ने के लिए घर से निकला था, तभी तेज रफ्तार अज्ञात बोलेरो ने उसे टक्कर मार दी. हादसा इतना भयंकर था कि टक्कर के बाद केशव दूर जा गिरा और सड़क पर तड़पते हुए पड़ा रहा. हादसे के बाद बोलेरो चालक घटनास्थल से फरार हो गया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : मानगो सुंदरबन में डॉक्टर के फ्लैट में लाखों की चोरी, दूसरा फ्लैट का भी तोड़ा ताला
प्रत्यक्षदर्शियों ने हादसे की जानकारी तुरंत स्थानीय पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से केशव को पास के अस्पताल में भर्ती कराया. हालांकि, डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. केशव महतो अपने शिक्षक पिता दुर्गा चरण महतो का इकलौता बेटा था. वह मूल रूप से छोटा बड़ामारी का रहने वाला था, लेकिन हाल ही में उसका परिवार केरला पब्लिक स्कूल के पास रहने लगा था. गम्हरिया पुलिस ने फरार बोलेरो चालक की तलाश के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगालना शुरू कर दिया है.