मुंबई में इलाज के दौरान टाटा समूह के प्रमुख का स्वर्गवास
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
भारत माता के रत्न, रतन टाटा नहीं रहे। मुंबई में इलाज के दौरान उनका बुधवार देर शाम निधन हो गया। टाटा समूह के प्रमुख रतन टाटा के निधन की सूचना टाटा नगर में जिसे मिली, वो गमजदा हो गया। एक बार कहा जाये, तो लौहनगरी में मातम पसर गया. मंगलवार को ही उन्हें इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. तब उनके ट्वीट से यह खबर आई थी कि वह रूटिंग चेकअप के लिए अस्पताल गए हैं. अगले ही दिन उनकी अचानक मौत की खबर ने देश के साथ लौहनगरी को भी सदमा दे दिया.