फतेह लाइव, रिपोर्टर.

   
--->

जमशेदपुर के चांडिल डैम में डूबे ट्रेनी विमान को इंडियन नेवी के दल ने निकाल लिया है. सोमवार रात को यह ऑपरेशन सफल हुआ, जिसके बाद जवानों के साथ साथ प्रशासन ने भी राहत की सांस ली. इस मौके पर वहां भीड़ जहाज को देखने के लिए थी. लोग फोटो भी खिंच रहे थे.

नौसेना ने सोमवार शाम को विमान को निकालने की प्रक्रिया शुरू कर दी थी। निर्धारित प्रक्रिया के तहत काम किया गया। बैलून को विमान के लोकेशन पर डाला गया। उसमें हवा भरी गई। इसके बाद रस्सी की मदद से विमान को बाहर लाया गया। विमान को सतह पर लाने के बाद उसे क्रेन की मदद से निकाला गया।

डैम से 6 किमी की दूरी पर मिला था विमान

विमान चांडिल डैम से लगभग 6 किमी की दूरी पर मिला था। सोनार यंत्र की मदद से विमान के मलबे को ढूंढ निकालने मदद मिली थी। विमान पानी से 15 मीटर गहराई पर है। सोनार से जो डाटा मिला है। उसके हिसाब से विमान पानी में उल्टा पड़ा थे। विमान के टायर ऊपर की ओर थे।

बलून की मदद से विमान को ऊपर लाया गया

सेना के अधिकारी ने बताया कि विमान में एक बड़ा सा बलून बांधकर उसमे हवा भरी गई, जिससे विमान पानी की सतह पर आ गया। नौसेना की टीम के पास तीन सौ किलोग्राम भार वाले वस्तु को डैम से बाहर निकालने की क्षमता वाले उपकरण थे, जिसकी मदद ली गई।

बता दें कि सोनारी स्थित जमशेदपुर एयरपोर्ट से गत मंगलवार दोपहर अल्केमिस्ट एविएशन का ट्रेनी विमान उड़ान भरने के कुछ मिनट बाद ही लापता हो गया था। विमान में कैप्टन जीत और ट्रेनी पायलट शुभ्रदीप मौजूद थे। एविएशन कंपनी को पटमदा में विमान के इमरजेंसी लैंडिंग होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद बोड़ाम थाना क्षेत्र के भुइयांसिनान स्थित बाटुलुका गांव के पास सर्च अभियान भी चलाया गया था। हालांकि, देर शाम चांडिल के पियालडीह गांव के एक ग्रामीण ने विमान के चांडिल डैम में डूबने की सूचना दी थी, जिसके बाद चांडिल डैम में विमान की तलाश शुरू की गई।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version