कोलकाता।

   

बालासोर रेल दुर्घटना की आंच आखिरकार दक्षिण पूर्व रेलवे की जीएम अर्चना जोशी तक पहुंच ही गयी. जैसा की अनुमान लगाया जा रहा था कि सरकार की नयी कार्रवाई में रेल महाप्रबंधक अर्चना जोशी को हटा दिया गया है. उनकी जगह अनिल कुमार मिश्रा को दक्षिण पूर्व रेलवे का नया जीएम बनाया गया है. अनिल कुमार मिश्रा वर्तमान में एजीएम/एनईआर हैं. इससे पहले वे धनबाद रेल मंडल के डीआरएम रह चुके हैं. अर्चना जोशी को रेलवे व्हील फैक्ट्री, येलहंका, बेंगलुरु भेजा गया है.

बालासोर रेल हादसे के बाद इससे पहले बड़ी कार्रवाई करते हुए रेलवे बोर्ड ने खड़गपुर के डीआरएम एमडी शुजात हाशमी के साथ-साथ दक्षिण पूर्व रेलवे मुख्यालय के तीन प्रधान अधिकारियों प्रिंसिपल चीफ सिक्योरिटी अधिकारी चंदन अधिकारी, प्रिंसिपल चीफ कॉमर्शियल मैनेजर मोहम्मद ओवैस, आइजी सह प्रिंसिपल चीफ सिक्योरिटी कमिश्नर डीबी कसार, प्रधान मुख्य सिग्नल व दूरसंचार इंजीनियर (पीसीएसटीइ) प्रदीप एम सिकदर का तबादला कर दिया गया था. ऐसा माना जा रहा है कि आने वाले समय में बालासोर रेल हादसे की गाज कई अन्य छोटे अधिकारियों पर भी गिर सकती है.

जानें नये जीएम अनिल कुमार मिश्रा को

आईआईटी रुरकी से इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्यूनिकेशन इंजीनियर की डिग्री हासिल करने वाले अनिल कुमार मिश्रा आईआईटी दिल्ली से एमटेक हैं. वे वेस्ट सेंट्रल रेलवे में चीफ सिग्नल एंड टेलीकॉम इंजीनियर प्रोजेक्ट, एनसीआर में चीफ सिग्नल इंजीनियर, धनबाद डीआरएम, प्रिंसिपल चीफ सिग्नल एंड टेलीकॉम इंजीनियर, एनईआर में एजीएम की जिम्मेदारी निभा चुके हैं.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version