जमशेदपुर।

रेलवे टिकट की कालाबाजारी रोकने के लिए चलाये जा रहे ऑपरेशन के बीच टाटानगर आरपीएफ सीआईबी ने एक बड़ी कार्रवाई की है. जहां बिष्टुपुर गुरुद्वारा बस्ती में एक हाईटेक टिकट दलाल मनीष कुमार को धर दबोचा. उसके पास से करीब तीन लाख मूल्य के 85 तत्काल टिकट बरामद हुए. जिनमें 11 लाइव टिकट शामिल हैं. यानी इन टिकटों से यात्रा अभी होनी थी, लेकिन उससे पहले ही टाटा आरपीएफ सीआईबी के डीआई शैलेश चंद्रा ने गुप्त सूचना पर अपनी टीम के साथ जाल बिछाकर उक्त कार्रवाई करवा डाली. यह छापामारी विगत 21 जून को की गई थी. आरोपी को टाटा पोस्ट के हवाले कर दिया गया था, जहां उसके खिलाफ रेलवे अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.

बताया जाता है कि मनीष रेलवे के सॉफ्टवेयर को हैक कर लेता था. रेल टिकट बनाने के लिए उसके द्वारा तीस यूजर आईडी का इस्तेमाल किया जाता था. इस छापामारी की भनक रेल मुख्यालय को लगी तो विभाग के कान खड़े हो गए. मनीष के पास से दो लैपटॉप और मोबाइल जब्त किया गया है. जिसकी तकनीकी सेल में जांच कराई जाएगी. छापामारी टीम का नेतृत्व अवर निरीक्षक राम बाबू सिंह कर रहे थे. लगातार टिकट कालाबाजारी की पोल खुलने से यह भी साफ हो गया है कि जमशेदपुर में एक बड़ा नेटवर्क इस गोरखधंधे में काम करता है. केवल खानापूर्ति करके आरपीएफ वाहवाही लूटती है और आम जन सुविधा से वंचित है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version