- अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश मछुवा ने आमजनों से रक्त दान में बढ़-चढ़ कर भाग लेने की अपील की
फतेह लाइव, रिपोर्टर
अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश मछुवा ने बताया कि उपायुक्त बोकारो के निर्देशानुसार शुक्रवार 06 जून को तेनुघाट सिंचाई विभाग के अतिथि भवन में भारतीय रेड क्रास बोकारो इकाई द्वारा रक्त दान शिविर का आयोजन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि उपायुक्त महोदय ने आम जनता से आगे बढ़कर रक्त दान करने की अपील की है. मुकेश मछुवा ने बताया कि रक्त किसी फैक्ट्री या लैब में तैयार नहीं किया जा सकता है. बॉर्डर पर युद्धरत सैनिक, जो हमारी रक्षा के लिए अपनी जान की परवाह न करते हुए लड़ रहे हैं, और अन्य जरूरतमंदों के लिए रक्त अनिवार्य है. दान किए गए रक्त से ही उनकी जान बचाई जा सकती है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : सिख इतिहास को भगवान सिंह ने कलंकित किया : कुलविंदर
तेनुघाट में रक्त दान शिविर की तैयारियां तेज
अनुमंडल पदाधिकारी ने लोगों की एक सामान्य भ्रांति का भी खंडन किया कि रक्त दान से कमजोरी आती है, जो पूरी तरह गलत है. विज्ञान ने यह प्रमाणित किया है कि रक्त दान करने से शरीर और भी ऊर्जावान और स्वस्थ बनता है. रक्त दान करना हमारी सामुदायिक जिम्मेदारी है और यह जीवनदान देने के समान है. उन्होंने सभी से आग्रह किया कि वे इस शिविर में हिस्सा लेकर रक्त दान करें और जरूरतमंदों की मदद करें.