फाइनल में साउथ अफ्रीका को दी करारी शिकस्त
फतेह लाइव, डेस्क.
शानदार प्रदर्शन करते हुए आईसीसी वूमेन्स अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप 2025 खिताब जीत लिया. रविवार (2 फरवरी) को कुआलालम्पुर के बयूमास ओवल में खेले गए फाइनल मे भारत ने साउथ अफ्रीका को 9 विकेट से हराया. मुकाबले में भारतीय टीम को जीत के लिए 83 रनों का टारगेट मिला, जिसे उसने 11.2 ओवरों में ही हासिल कर लिया. भारतीय टीम की जीत में ओपनर बैटर गोंगाडी तृषा की अहम भूमिका रही. तृषा ने गेंदबाजी में तीन विकेट लिए, जबकि बल्ले से नाबाद 44 रन बनाए.
भारत ने लगातार दूसरी बार ये खिताब जीता है. टूर्नामेंट का पहला संस्करण साल 2023 में साउथ अफ्रीका में आयोजित हुआ था, जिसमें भारतीय टीम शेफाली वर्मा की कप्तानी में चैम्पियन बनी थी. इस बार भी भारतीय टीम का अब तक का अभियान शानदार रहा है और उसने टूर्नामेंट में अपने सभी सातों मैच जीते. निकी प्रसाद की अगुवाई वाली टीम ने तीनों डिपार्टमेंट में अच्छा प्रदर्शन किया है.