फतेह लाइव, रिपोर्टर

तेनुघाट स्थित जेल में 23 मार्च को झारखंडी संस्कृति की पहचान सरहुल पर्व का आयोजन बड़े श्रद्धा और आस्था के साथ किया गया. यहां के बंदियों ने पूरी भक्ति भावना के साथ प्रकृति की पूजा की और सरहुल के गीत गाए. ढोल और मांदर की धुनों के बीच बंदियों ने इस पर्व को धूमधाम से मनाया. महेंद्र मांझी, छोटू मांझी, सचिन कुमार, संदीप कुमार, आकाश कुमार, दीपक महतो सहित कई बंदी इस धार्मिक आयोजन में शामिल हुए.

इसे भी पढ़ें Giridih : शहीद दिवस पर माले और असंगठित मजदूर मोर्चा द्वारा भगत सिंह को श्रद्धांजलि, संकल्प सभा का आयोजन

जेल प्रशासन ने किया सहयोग

इस धार्मिक कार्यक्रम में तेनुघाट उपकारा के जेलर नीरज कुमार और विजय कुमार ने भी बंदियों को पूजा के दौरान पूरा सहयोग दिया और आयोजन को सफल बनाया. पूजा के दौरान जेल में उपस्थित सभी बंदियों ने अपनी भक्ति का परिचय दिया.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version