फतेह लाइव, रिपोर्टर

तेनुघाट, अनुमंडल कार्यालय तेनुघाट में अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश मछुवा की अध्यक्षता में भू राजस्व एवं आधारभूत संरक्षण को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में सीसीएल कथारा, बी एंड के करगली, धोरी, डीभीसी, बीटीपीएस, सीटीपीएस, सीसीएल रजरप्पा, बीसीसीएल के अधिकारियों एवं अंचल अधिकारियों ने भाग लिया.

इसे भी पढ़ें : Dhanbad : जितेन हरिजन का पार्थिव शरीर पंचतत्व में विलीन

भू राजस्व एवं भूमि संरक्षण पर अंचल अधिकारियों को सख्त निर्देश

अनुमंडल पदाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी अंचल अधिकारी 30 दिनों के भीतर नामांतरण नियमानुसार भू जमाबंदी बहाल करें. साथ ही जाती, आय, आवासीय प्रमाण पत्र समय पर निष्पादित करने के निर्देश भी दिए गए. इसके अलावा सरकारी भूमि की रक्षा के लिए पुलिस बल के निगरानी में कार्रवाई की बात कही गई. इस बैठक में अंचल अधिकारी पेटरवार अशोक राम, प्रखंड विकास पदाधिकारी चंद्रपुरा ईश्वर चंद्र सहित कई अधिकारी उपस्थित थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version