फतेह लाइव, रिपोर्टर.
भारतीय जन नाट्य संघ( इप्टा) के कलाकारों ने जिला परिवहन विभाग के सौजन्य से महिला कॉलेज के छात्राओं के बीच सड़क सुरक्षा नामक नुक्कड़ नाट्य प्रदर्शन कर यातायात के नियमों का पालन नहीं करने पर होने वाली दुर्घटनाओं के प्रति आगाह किया और बताया कि किस तरह आजकल लोग नशा पान करके, बिना हेलमेट के तथा बिना सीट बेल्ट लगाए गाड़ी चलाते हैं तथा दुर्घटनाओं के शिकार होकर अपने जीवन से हाथ धो बैठते हैं। नाटक के माध्यम से यह भी बताने की कोशिश की गई कि गाड़ी चलाते समय मोबाइल से बात नहीं करनी चाहिए तथा जेब्रा क्रॉसिंग होकर ही पैदल यात्री को सड़क पार करना चाहिए। इप्टा के रंगकर्मियों में तरुण मुहम्मद, श्यामल दास, किशोर कुमार, खुशबू राम और राजू प्रजापति उपस्थित थे।