फतेह लाइव, रिपोर्टर।

झारखंड में उत्पन्न हुए सियासी संकट पर विराम लगने के बाद सभी की निगाहें कल चंपाई सोरेन के शपथग्रहण पर आ टिकी हैं.आज देर रात लगभग 11.00 बजे जिस तरह से राज्यपाल ने राजभवन बुलाकर सरकार बनाने का न्यौता गठबंधन को दिया है उससे अटकलों का बाजार नरम पड़ गया है.

रात में 11.00 बजे के बाद सोशल मीडिया पर राज्यपाल के साथ चंपाई सोरेन और आलमगीर आलम की वायरल हो रही तस्वीरें इस बात की गवाही दे रही हैं कि गठबंधन सरकार मूर्तरूप लेने जा रही है.

फतेह लाईव में आज दोपहर जब यह खबर वायरल‌ हुई कि नीतीश कुमार को मौका चंद घंटों में मिला, जबकि झारखंड में 24 घंटे के बाद भी सस्पेंस बरकरार रखा गया. इस खबर के बाद ही राष्ट्रीय, राज्य स्तरीय और‌ क्षेत्रीय स्तर के नेता से लेकर मीडिया तक में यह चर्चा का विषय बन गया. सोशल‌ मीडिया और हर छोटी-बड़ी खबरें घंटो इस खबर को वायरल करती नजर आई, जिसके बाद कुछ ही घंटे पहले पहले राजभवन से इस सस्पेंस को समाप्त कर दिया गया.

उम्मीद है कल का सूरज गठबंधन सरकार के लिए फिर से नयी किरण लेकर आएगा और‌ दोपहर तक बहुमत साबित करते हुए सरकार मूर्तरूप ले लेगी.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version