राजा ने संगत से की अपील दलजीत सिंह का खुलकर करें समर्थन

फतेह लाइव, रिपोर्टर.

नामदाबस्ती गुरुद्वारा के प्रधान पद का चुनाव होने वाला है और चुनाव में आरोप प्रत्यारोप ना हो तो फिर बात ही क्या? लेकिन यहां के चुनाव में विरोधी खेमा कुछ ऐसे आरोप प्रत्यारोप अपने प्रतिद्वन्दवी प्रत्याशी जत्थेदार दलजीत सिंह पर जो आरोप लगा रहे हैं वह संगत को पच नहीं रहे हैं. इसी क्रम में बाबा मोतीराम मेहरा सेवादल के अध्यक्ष गुरप्रीत सिंह राजा जो भाजपा के नेता हैं एवं उड़ीसा और झारखंड की राजनीति में सक्रिय हैं उन्होंने प्रत्याशी दलजीत सिंह का खुलकर समर्थन किया है.

चुनाव प्रचार करते प्रत्याशी दलजीत सिंह

उन्होंने “फतेह लाइव” को एक बयान जारी कर कहा कि बड़ी ही अजीबो-गरीब बात है. एक शख्स को गुरु घर का वजीर बनाया जाता है तो उसका चरित्र नहीं देखा जाता. अगर वही वजीर गुरु घर के पंचायत का चुनाव लड़ने के लिए आगे आए तो कहा जाता है कि वह गलत है. उसकी बहुत सारी गंदी आदतें हैं. उन्होंने कहा कि जब उनको ग्रंथी बनाया गया तब उनके ऊपर कोई विरोध नहीं था और कई साल से अब तक नेक दिल से गुरु घर की सच्ची सेवा करते हुए आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि इसका मतलब साफ सामने आता है कि सामने वाले के ऊपर कीचड़ उछाला जा रहा है.

जबरदस्ती सरासर झूठा- बदनाम किया जा रहा है, जो सरासर गलत है. राजा ने कहा कि एक वजीर को भी गुरु घर का मुख्य सेवादार बनने का पूरा हक है. दलजीत सिंह में वह जज्बा है. उन्हें उम्मीद है कि जिस तरह आजतक वह धार्मिक मामलों को देखते आ रहे हैं. गुरवाणी का प्रचार कर रहे हैं अगर वह चुनाव जीतकर प्रधान बनते हैं तो आगे भी वह पंथ की सेवा ईमानदारी से अर्थात गुरवाणी अनुसार निभाएंगे. राजा ने इलाके की संगत से उनका समर्थन करने की अपील की है, ताकि गुरु घरों से इस तरह कूट करो और फुट डालो की राजनीति समाप्त हो सके.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version