फ़तेह लाइव,डेस्क
बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली फिल्म ‘जाट’ ने दर्शकों का दिल जीत लिया है। सनी देओल की दमदार मौजूदगी और उनका ‘ढाई किलो का हाथ’ फिर से बड़े पर्दे पर गूंज उठा। फिल्म की जबरदस्त सफलता के बाद ‘जाट 3’ की घोषणा भी कर दी गई है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस ब्लॉकबस्टर फिल्म के लिए सनी देओल डायरेक्टर गोपीचंद मालिनेनी की पहली पसंद नहीं थे?
यह भी पढ़े : Jamshedpur : नए वक्फ कानून वापस होने तक जारी रहेगी लड़ाई, वक्फ कांफ्रेंस में शामिल सांसदों का ऐलान
जी हां, हाल ही में डायरेक्टर गोपीचंद ने इस राज से पर्दा उठाया है। एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर ‘गुलटे’ नामक एकाउंट से किए गए ट्वीट में यह जानकारी सामने आई है कि गोपीचंद मालिनेनी ने अपनी पिछली फिल्म ‘क्रैक’ की सफलता के बाद साउथ के दिग्गज अभिनेता नंदमूरी बालकृष्ण (एनबीके) के साथ ‘जाट’ बनाने की योजना बनाई थी। खास बात ये है कि एनबीके ने इस प्रोजेक्ट को हरी झंडी भी दे दी थी।
लेकिन कहानी में मोड़ तब आया जब ‘अखंडा’ की भारी सफलता के बाद एनबीके ने तय किया कि वे अब दर्शकों की बढ़ी हुई अपेक्षाओं को ध्यान में रखते हुए एक और फैक्शन-आधारित कहानी पर काम करेंगे। इसी सोच से ‘वीरा सिम्हा रेड्डी’ की शुरुआत हुई, जो बाद में एक हिट फिल्म साबित हुई। इस बदलाव के बाद ‘जाट’ की स्क्रिप्ट सनी देओल के पास पहुंची, और उन्होंने इस प्रोजेक्ट को वह ताकत दी जिसने फिल्म को ब्लॉकबस्टर बना दिया।