- पोटका विधानसभा के ग्रामीणों को रोजाना 2 किमी खराब रास्ते से गुजरना पड़ता है
फतेह लाइव, रिपोर्टर
जादूगोड़ा के पास तिलमुरा गांव का रास्ता इस समय बेहद खराब स्थिति में है, जो पोटका विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है. यहां के ग्रामीणों को रोजाना 2 किलोमीटर लंबी इस खराब सड़क से होकर आना-जाना पड़ता है. यह रास्ता इतना जर्जर हो चुका है कि बारिश के मौसम में और भी कठिन हो जाता है, जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : स्पेशल ड्राइव में फैमिली कोर्ट के 85 केस का हुआ निष्पादन
रास्ते की मरम्मत की मांग को लेकर ग्रामीणों ने अधिकारियों से की अपील
ग्रामीणों का कहना है कि इस रास्ते के खराब होने के कारण उन्हें अक्सर दुर्घटनाओं का सामना करना पड़ता है. उन्होंने प्रशासन से आग्रह किया है कि जल्द से जल्द इस सड़क का सुधार किया जाए ताकि उनका जीवन सुगम हो सके. वे चाहते हैं कि सरकार इस मुद्दे पर ध्यान दे और सड़क की मरम्मत की प्रक्रिया शीघ्र शुरू करें.