- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने 17 से 21 मार्च तक स्पेशल ड्राइव आयोजित किया
फतेह लाइव, रिपोर्टर
जमशेदपुर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (डालसा) द्वारा 17 से 21 मार्च तक व्यवहार न्यायालय परिसर में एक स्पेशल ड्राइव का आयोजन किया गया. इस स्पेशल ड्राइव का मुख्य उद्देश्य फैमिली कोर्ट के लंबित मामलों का निपटारा करना था. डालसा के सचिव राजेन्द्र प्रसाद ने बताया कि इस स्पेशल ड्राइव के दौरान कुल 85 केस का निष्पादन किया गया, जिसमें चार केस रिवीजन के शामिल थे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : उलीडीह हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार
फैमिली कोर्ट में मामले के त्वरित निष्पादन से जनता को मिली राहत
यह पहल न्यायिक प्रक्रियाओं में तेजी लाने और नागरिकों को त्वरित न्याय दिलाने के उद्देश्य से की गई थी. इसके परिणामस्वरूप, लोगों को फैमिली कोर्ट के लंबित मामलों के समाधान में तेजी मिली और वे समय पर न्याय प्राप्त कर सके.