- पैसों के लेन-देन को लेकर हुई थी सौरभ शर्मा की हत्या
फतेह लाइव, रिपोर्टर
उलीडीह थाना क्षेत्र के कुंवर सिंह रोड स्थित मध्य विद्यालय में शुक्रवार को मिली सौरभ शर्मा की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. शनिवार को एसएसपी ऑफिस में प्रेस वार्ता के दौरान सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने बताया कि इस हत्या को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान उलीडीह क्लब रोड निवासी विक्की सिंह उर्फ अप्पा राव और न्यू उलीडीह क्लब रोड निवासी सूरज बांडरा के रूप में हुई है.
इसे भी पढ़ें : Bokaro : प्रकृति बचाओ अभियान में जुटे झारखंड के प्रतिनिधि, विधायक सरयू राय ने दिया समर्थन
पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किए गए सामान बरामद किए, एक आरोपी फरार
पुलिस ने इन आरोपियों के पास से खून लगी बियर की बोतल का धारदार टुकड़ा, हत्या में इस्तेमाल मोटरसाइकिल और अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किए हैं. पुलिस जांच में यह सामने आया कि सौरभ शर्मा की हत्या पैसों के लेन-देन के कारण हुई थी. इस मामले में एक अन्य आरोपी अभी भी फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.