• सीजीपीसी पर संगत की अनदेखी और पक्षपातपूर्ण निर्णय का लगाया आरोप
  • संगत को भरोसे में लेकर हो चुनाव प्रक्रिया गिल की मांग

फतेह लाइव, रिपोर्टर

रंगरेटा महासभा के प्रदेश अध्यक्ष मंजीत सिंह गिल ने टुइला डुगरी गुरुद्वारा की चुनावी प्रक्रिया पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए सीजीपीसी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि गुरुद्वारा की आम संगत को दरकिनार कर साकची क्षेत्र के व्यक्ति को प्रधान बनाए जाना दुर्भाग्यपूर्ण है. संगत अपने को ठगा हुआ महसूस कर रही है और इस पूरे प्रकरण के लिए सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी को जिम्मेदार ठहरा रही है. मंजीत सिंह गिल ने कहा कि यह प्रक्रिया न्यायसंगत नहीं है और संगत की भावनाओं को आहत करती है.

इसे भी पढ़ें : Giridih : जनता दरबार में दर्जनों फरियादियों ने डीसी से साझा की समस्याएं

गुरुद्वारा संगत की अनदेखी पर भड़के मंजीत सिंह गिल

गिल ने सरदार भगवान सिंह पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने बिना संगत से बातचीत किए, कुछ चुनिंदा लोगों को साथ लेकर अपने पक्ष में निर्णय थोपे हैं. एकमात्र ट्रस्टी के रूप में उनका यह कदम अनुचित और पक्षपातपूर्ण है. उन्होंने मांग की कि संगत को शामिल कर निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया अपनाई जाए ताकि सभी को न्याय मिल सके. इस पूरे घटनाक्रम ने टुइला डुगरी की संगत में रोष पैदा कर दिया है और लोग खुलकर विरोध कर रहे हैं.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version