• प्राकृतिक संसाधनों को बचाने के लिए जल, जंगल, और जमीन पर जोर दिया गया

फतेह लाइव, रिपोर्टर

बोकारो में प्रकृति को बचाने के उद्देश्य से राज्य भर के विभिन्न प्रतिनिधियों का जुटान हुआ. इस कार्यक्रम में जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे. इस मौके पर युगांतर भारती, दामोदर बचाव आंदोलन, नेचर फाउंडेशन, देवनद दामोदर क्षेत्र विकास ट्रस्ट, और जल जागरूकता अभियान जैसे संगठनों के प्रतिनिधि राज्यभर से मौजूद थे. विधायक सरयू राय ने कहा कि पूरे झारखंड में जल, जंगल और जमीन की स्थिति खराब हो चुकी है. उन्होंने सभी को एकजुट होकर प्रकृति को बचाने के लिए प्रयास करने का आह्वान किया और आयोजन समिति को बधाई दी.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : डीसी-एसएसपी ने रामनवमी, ईद, हिन्दू नववर्ष, सरहुल पर्व के मद्देनजर केन्द्रीय शांति समिति व रामनवमी अखाड़ा समिति के साथ की बैठक

प्राकृतिक संसाधनों की रक्षा हेतु हर जिले में संगोष्ठी आयोजित करने की अपील

कार्यक्रम में गिरिडीह से आए ललित सिन्हा और आलोक मिश्रा ने विधायक सरयू राय से उसरी नदी को बचाने के प्रयासों में धीमी गति को लेकर चर्चा की. उन्होंने बताया कि 1 अप्रैल से उसरी नदी पर बड़े आंदोलन की शुरुआत की जाएगी, जिसमें छिलका डैम निर्माण, हजारों पेड़ लगाने, और नाली का पानी नदी में जाने पर रोक लगाने जैसे विषयों पर जोर दिया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि हर जिले में प्रकृति पर कार्य करने के लिए संगोष्ठी आयोजित करने की आवश्यकता है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version