- चंद्रविजय अभियान एवं साहित्यिक योगदान के लिए रचनाकारों को किया गया सम्मानित
- काव्य पाठ, इमरजेंसी विमर्श और चंद्रयान पर केंद्रित रही गोष्ठी
फतेह लाइव, रिपोर्टर
जमशेदपुर के सोनारी स्थित बीएस पैलेस में श्री साहित्य कुंज द्वारा काव्य गोष्ठी सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता इंद्र देव प्रसाद (उपाध्यक्ष, तुलसी भवन) ने की, जबकि मुख्य अतिथि शशि प्रकाश सिन्हा और विशिष्ट अतिथियों में वीणा पांडेय भारती, वीणा नंदनी, वसंत जमशेदपुरी, ब्रजेन्द्र मिश्र एवं कुंज की संरक्षक प्रतिभा प्रसाद ‘कुमकुम’ उपस्थित रहीं. कार्यक्रम में साझा विश्व कृतिमानधारी संग्रह “चंद्रविजय अभियान” के लिए ब्रजेन्द्र नाथ मिश्र और वीणा कुमारी नंदनी को सम्मान पत्र व पुस्तक प्रदान कर सम्मानित किया गया. साथ ही पूनम शर्मा ‘स्नेहिल’, किरण कुमारी, शिप्रा सैनी ‘मौर्य’, पूनम सिन्हा ‘भावशिखा’, रीना गुप्ता, अनिता निधि व पूनम सिंह को रचनात्मक योगदान हेतु पुस्तक सम्मान मिला.
इसे भी पढ़ें : Giridih : जनता दरबार में दर्जनों फरियादियों ने डीसी से साझा की समस्याएं
चंद्रविजय अभियान के रचनाकारों को मिला सम्मान
काव्य गोष्ठी में सभी रचनाकारों ने अपनी विशिष्ट शैली में काव्य पाठ कर उपस्थित श्रोताओं को भावविभोर कर दिया. कार्यक्रम का संचालन पूनम ‘स्नेहिल’ ने किया, स्वागत उद्बोधन मनीषा सहाय ने दिया और सरस्वती वंदना रीना गुप्ता ने प्रस्तुत की. अध्यक्षीय भाषण में इंद्र देव प्रसाद ने इमरजेंसी के 50 वर्ष पूरे होने पर उस कालखंड की घटनाओं को साझा करते हुए साहित्यकारों से राष्ट्रीय सुरक्षा पर सृजनशील रहने की अपील की. गोष्ठी विशेष रूप से चंद्रयान और ऑपरेशन सिंदूर जैसे प्रेरणादायी विषयों पर केंद्रित रही. कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ प्रतिभा प्रसाद ‘कुमकुम’ ने किया.