मोहम्मद कलीमुद्दीन। अनुमंडल संवाददाता,
फतेह लाइव।
यूसील कर्मचारियों का अक्टूबर महीने में मंहगाई भत्ता 4.3 प्रतिशत बढ़ा है। यह बीते एक साल में सबसे ज्यादा वृद्धि देखा जा रहा है। इसके पूर्व 1 से 2 प्रतिशत के बीच बढ़ोतरी होती थी। इस बढ़ोतरी के बाद कंपनी कर्मियों की कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले हो गई है। इससे यूसील कर्मियों को उनके वेतन में न्युनतम 1000 से लेकर 5000 हजार तक वृद्धि होगी। यूसील कर्मियों की महगाई भत्ते की बेताशा वृद्धि की पुष्टि यूसील के डी जी एम राकेश कुमार ने फोन पर पूछे गए एक सवाल के बाबत कही। उन्होंने कहा की इसी तरह अधिकारियों की भी महंगाई भत्ते में 4. 6 प्रतिशत की गई है, जिसका लाभ अगले महीने पेमेंट में जोड़ कर मिल जायेगा।