फतेह लाइव, रिपोर्टर.
गुरुद्वारा कमिटी सरजामदा के प्रधान सरदार रविंदर सिंह मिंटा, कमिटी के पदाधिकारियों एवं संगत की परवानगी से जगप्रीत सिंह जे डी को अगले 3 वर्षो (2024-2027) के लिए सिख नौजवान सभा सरजामदा का प्रधान बनाया गया. बलदेव सिंह राजू को महासचिव एवं सभा के पूर्व प्रधान हरविंदर सिंह सोखी को चेयरमैन बनाया गया. जगप्रीत सिंह ने कहा कि वो जल्द ही अपनी कमिटी का विस्तार करेंगे एवं गुरुद्वारा कमिटी के साथ सहयोग कर, गुरु घर की सेवा करेंगे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : रंभा कॉलेज ऑफ एजुकेशन में मनाई गई बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती
नवजवान सभा के प्रधान ने जगप्रीत सिंह को किया सम्मानित
इस अवसर पर मुख्य रूप से गुरुद्वारा कमिटी के प्रधान रविंद्र सिंह मिंटा, महासचिव बलबीर सिंह, पपिंदर सिंह, रणजीत सिंह, सविंदर सिंह उपस्थित रहे. वही सेंट्रल सिख नौजवान सभा के प्रधान अमरीक सिंह सभा के सदस्यों के साथ सरजामादा गुरुद्वारा पहुंचे और नवनियुक्त प्रधान जगप्रीत सिंह, महासचिव बलदेव सिंह राजू एवं गुरुद्वारा कमिटी के प्रधान सरदार रविंद्र सिंह को पुष्प गुच्छ एवं शॉल देकर सम्मानित किया. नौजवान सभा के सदस्यों में मुख्य रूप से सभा के प्रधान अमरीक सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष इंदरजीत सिंह, चेयरमैन चंचल भाटिया, वाईस चेयरमैन गुरबचन सिंह, सचिव राजवीर भाटिया, अमनजोत सिंह, सिमरन भाटिया, सुखदेव सिंह, सुरेंदर सिंह, युवराज सिंह आदी शामिल हुए.