जमशेदपुर :
वेस्ट पंजाबी रिफ्यूजी कॉलोनी मध्य विद्यालय के सभागार में विद्यालय के अवकाश प्राप्त सहायक शिक्षक धीरेंद्र कुमार केसरी का विदाई समारोह बड़े ही धूम-धाम एवं उल्लासपूर्ण वातावरण में मनाया गया. इस अवसर पर विद्यालय एवं गुरुद्वारा के प्रधान हरविंदर सिंह मिंदी, सचिव मनमोहन सिंह, सह-सचिव बलबीर सिंह डांग, चेयरमैन गुरशरण सिंह एवं अन्य पदाधिकारियों के साथ विद्यालय के प्रधानाध्यापक और शिक्षक तथा विद्यार्थी शामिल हुए. अतिथियों का स्वागत प्रधानाध्यापक अरुणजय कुमार सिंह, मंच संचालन आशीष कुमार दास एवं धन्यवाद ज्ञाप्ति हरजीत कौर ने की. भाषण में सभी लोगों ने सेवानिवृत्त शिक्षक धीरेंद्र कुमार केसरी के विद्याल में किये गये कार्यों की सराहनी की गई. साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.