फतेह लाइव, रिपोर्टर.


जमशेदपुर के कीताडीह गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से श्री गुरु हरगोबिंद साहिब जी का प्रकाश उत्सव बड़े श्रद्धाभाव एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस मौके पर सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह, मानगो गुरुद्वारा के प्रधान हरजिंदर सिंह, सलाहकार कुलविंदर सिंह पन्नू, सुखविंदर सिंह राजू, सुखदेव सिंह बिट्टू, जसपाल सिंह, सेंट्रल सिख स्त्री सत्संग सभा की चेयरपर्सन कमलजीत कौर आदि कई लोगों ने भाग लिया. (नीचे भी पढ़ें)

इस मौके पर सरदार कुलविंदर सिंह पन्नू ने सीजीपीसी द्वारा संचालित सिख विज़डम की गतिविधियों से संगत को अवगत कराया और बताया कि 8वीं से 12वीं तक की उच्च शिक्षा यहां बच्चे ले रहे हैं. उन्होंने अन्य लोगों से भी इस लंगर का लाहा प्राप्त करने का अनुरोध किया. मानगो के प्रधान हरजिंदर सिंह जिंदे ने नौजवान पीढ़ी को गुरु घर से जोड़ने के लिए अभिभावकों से अपील की. सीजीपीसी के चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह, सेंट्रल से स्त्री सत्संग सभा की चेयरपर्सन कमलजीत कौर ने अपने-अपने संबोधन में गुरु महाराज के जीवनी पर प्रकाश डाला एवं गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा किए जा रहे हैं कार्यों के प्रशंसा की. गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान जगजीत सिंह गांधी ने इस विशेष मौके पर पत्रकारों के संगठन AISMJWA में युवा पत्रकार चरणजीत सिंह को शहरी अध्यक्ष बनाये जाने पर उन्हें बधाई दी. इससे पूर्व दोपहर डेढ़ बजे तक अल्लाही गुरवाणी के प्रवाह चलते रहे, जिसमें कीर्तनयों ने संगत को निहाल किया. अंत में अरदास हुई और संगत के बीच गुरु का अटूट लंगर मिस्से प्रसादे, लस्सी व आचार (बेसन की रोटी) भी वितरित किया गया. (नीचे भी पढ़ें)

आयोजन को सफल बनाने में गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चेयरपर्सन गुरमेल सिंह, प्रधान जगजीत सिंह गांधी, वरीय उपाध्यक्ष रतन सिंह, महासचिव इंद्रजीत सिंह, कैशियर गुरदीप सिंह सोढ़ी, हरविंदर सिंह बिल्ला, ओंकार सिंह, त्रिलोचन सिंह तोची, गुरमीत सिंह, मनमोहन सिंह, परमजीत सिंह काले, जसवंत सिंह, जरनैल सिंह, नौजवान सभा के प्रधान त्रिलोचन सिंह, सोनू, गोलू, राजदीप, ओंकार, सिख स्त्री सत्संग सभा की प्रधान मनजीत कौर, दलजीत कौर, रूबी कौर, सुखविंदर कौर, परविंदर कौर, बबली कौर, मोनी कौर, जसविंदर कौर, प्रितपाल कौर, हरबंस कौर आदि ने भूमिका निभाई.
ये भी पढ़ें : Uk News : ਕੰਜ਼ਰਵੇਟਿਵ ਉਮੀਦਵਾਰ ਕਰੋਲਿਨਨੋਕਸ ਨੇ ਭਾਈ ਅਮਰੀਕ ਸਿੰਘ ਗਿਲ ਨਾਲ ਮੁਲਾਕਾਤ ਕਰ ਸਿੱਖ ਮੁੱਦਿਆਂ ਦਾ ਸਮਰਥਨ ਕੀਤਾ
