प्राचार्य ने दी उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के लक्ष्मीनगर के उत्क्रमित उच्च विद्यालय में गुरुवार को कक्षा दसवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया. जहां 9वीं कक्षा के विद्यार्थियों के द्वारा भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कर दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों को विदाई दी गई.
वहीं विद्यालय के शिक्षक राजीव घटवारी ने बच्चों को आने वाले भविष्य में धैर्य लगन और मेहनत के साथ पढ़ाई करने का और अपने लक्ष्य की ओर बढ़ने का संदेश दिया. विद्यार्थियों ने भी अपने स्कूली जीवन का अनुभव साझा किया विद्यालय परिवार द्वारा दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों को सुखद भविष्य की शुभकामनाएं दी गई.
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में प्राचार्य प्रिया सिंह, अनीता शर्मा, राहुल, विमल, ललित, अनिल, कुमकुम, राजीव, करनदीप सिंह आदि थे.