रक्तदान में मामले में जमशेदपुर के सामाजिक संगठन हर समय रहते हैं तैयार, केवट समाज निभा रहा अपनी सामाजिक जिम्मेवारी : दिनेश कुमार

फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर में केवट समाज वेलफेयर एसोसिएशन के द्वारा ब्लड बैंक धातकीडीह में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन भक्त गुहा निषाद के समक्ष दीप प्रज्वलित कर भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार और समाज के अध्यक्ष सुरेश निषाद और समाज के वरिष्ठ सदस्य मछिंदर निषाद ने संयुक्त रूप से किया.

डेंगू के बढ़ते प्रकोप के चलते प्लेटलेट की बढ़ती मांग और रक्त की कमी के मद्देनजर समाज की महिला शक्ति के द्वारा यह आयोजन किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार ने कहा की पूरे भारत में जमशेदपुर रक्तदान के मामले में अपना अलग स्थान रखता है. जमशेदपुर के सामाजिक संगठन हर समय  तैयार रहते हैं.

केवट समाज अपनी सामाजिक जिम्मेवारी को बखूबी निभा रहा है. कोरोना काल हो या कोई आपदा, त्रासदी रक्तदान के लिए यहां की युवा पीढ़ी और सामाजिक संगठन तथा हर वर्ग के लोग हमेशा तत्पर रहते हैं. एक समय था जब लोगों को जागरूक करने के लिए रक्तदान जागरूकता अभियान चलाना पड़ता था, पर आज शहर में कोई ऐसा दिन नहीं जब दो या तीन रक्तदान शिविर नहीं होता है.

केवट समाज की महिला शक्ति ने रक्तदान शिविर में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया, और कुल 100 लोगो ने रक्तदान किया. कार्यक्रम में भाजपा नेता धर्मेंद्र प्रसाद, देवकी साहू, जया साहू, लक्ष्मी साहू, जुगनू पांडे ने भी शिरकत की और रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाया.

रक्तदान शिविर में प्रमुख योगदान निभाने वालो में सुरेश निषाद, गिरधारी लाल पारकर, महेश निषाद, रतन निषाद, बाबूलाल निषाद, सावन निषाद, विधा निषाद, जमुना निषाद, कौशल्या निषाद, पिंकी निषाद, सावित्री निषाद, कमला निषाद, अलका निषाद, चंचल निषाद, पुष्पा निषाद धनबाई निषाद, सूरज निषाद, सुकालु निषाद, मुस्कान निषाद, हर्षिता निषाद, भावना निषाद, लक्ष्मी निषाद, बेबी निषाद आदि ने सहयोग किया।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version