फतेह लाइव, रिपोर्टर।
सोनारी गुरुद्वारा साहिब में प्रबंधक कमेटी की ओर से रविवार को एक मुफ़्त मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया। डॉ मीनल सुगंधी, डॉ पल्लवी रॉय, डॉ विवेक केडिया की अगुवाई में नवीन, मौसमी, रानी एवं पूनम के सहयोग से यह कार्यक्रम सफल हुआ।
सुबह नौ से 12 बजे तक लगाए गए कैम्प में सौ से अधिक लोगो ने आंख, दांत और खून की जाँच मुफ़्त में करवाई. प्रबंधक कमेटी के पदाधिकारी सरदार तारा सिंह, हरजीत सिंह विर्दी, सुखविंदर सिंह, गुरप्रीत सिंह, सुदर्शन वासन, शमशेर सिंह सोही, अमरजीत सिंह, मलिंदर सिंह आदि ने सहयोग किया।
अंत धन्यवाद ज्ञापन सुखविंदर सिंह ने किया और पूरी चिकित्सकीय टीम को सम्मानित भी किया गया। प्रधान तारा सिंह ने प्रत्येक वर्ष में दो बार मेडिकल कैम्प गुरुद्वारा साहिब में लगाने की घोषणा की।