• प्रधान जिला जज ने मेडिएटर्स को प्रमाण पत्र प्रदान कर किया प्रोत्साहित
  • प्रधान जिला जज ने प्रशिक्षण से प्राप्त अनुभव को आम लोगों को न्याय दिलाने में उपयोग करने की अपील की

फतेह लाइव, रिपोर्टर

सुप्रीम कोर्ट की मेडिएशन एण्ड कौंसिलेशन प्रोजेक्ट कमिटी (एमसीपीसी) ने जमशेदपुर व्यवहार न्यायालय के 11 मेडिएटर्स को उत्कृष्टता प्रमाण पत्र प्रदान किया. यह प्रमाण पत्र शनिवार को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनिल कुमार मिश्रा (वन) ने मेडिएटर्स को सौंपा. प्रमाण पत्र प्राप्त करने वालों में अजीत कुमार, अमिताभ कुमार, निर्मलेंदु बनर्जी, प्रीति मुर्मू, सोमा दास, कृष्णा जी प्रसाद, मौसमी चौधरी, सुनील कुमार सिंह, जावेद आलम खान, बेबी कुमारी और दिनेश प्रसाद शुक्ला शामिल हैं. कुछ मेडिएटर्स अनुपस्थित थे, जिन्हें बाद में प्रमाण पत्र सौंपा जाएगा.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : आजसू ने ट्रैफिक पुलिस के खिलाफ पहले चरण के आंदोलन की तैयार की रूपरेखा

इस अवसर पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने मेडिएटर्स से अपील की कि वे प्रशिक्षण से प्राप्त अनुभव का उपयोग आम लोगों को न्याय दिलाने में करें. इस अवसर पर डालसा के प्रधान सहायक संजय कुमार, रवि मुर्मू समेत अन्य लोग भी उपस्थित थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version