• कन्हैया सिंह ने की आंदोलन की घोषणा, ट्रैफिक पुलिस के अमानवीय व्यवहार के खिलाफ संघर्ष की शुरुआत

फतेह लाइव, रिपोर्टर

19 अप्रैल को आजसू पार्टी की जिला समिति की बैठक पार्टी के केंद्रीय सचिव चंद्रगुप्त सिंह के आवासीय कार्यालय पर आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता करते हुए आजसू पार्टी के जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह ने बताया कि शहर में ट्रैफिक पुलिस के द्वारा किए जा रहे अमानवीय व्यवहार से आम जनमानस में आक्रोश है, और यह आक्रोश कभी भी एक बड़ा आंदोलन का रूप ले सकता है. उन्होंने कहा कि इस मुद्दे को लेकर आजसू पार्टी ने जिले के उपायुक्त और वरीय पुलिस अधीक्षक को सूचित कर दिया है. उनका उदाहरण संकटा सिंह पेट्रोल पंप पर देखा गया था, जहां ट्रैफिक पुलिस ने नागरिकों के साथ बुरा व्यवहार किया था.

इसे भी पढ़ें Bokaro : महात्मा हंसराज जी की 161वीं जयंती पर कार्यक्रम आयोजित

कन्हैया सिंह ने कहा कि जब सत्ता पक्ष के विधायक इस मुद्दे को विधानसभा में उठाते हैं तो आम जनता के लिए कोई ध्यान नहीं दिया जाता. मीडिया के माध्यम से कार्रवाई का आश्वासन तो मिलता है, लेकिन जमीन पर कुछ नहीं किया जाता. इस मुद्दे को लेकर पार्टी ने पहले चरण के आंदोलन की रूपरेखा तैयार की है. इसके तहत हर थाना स्तर पर एक संयोजक टीम बनाई जाएगी और राज्य के मुख्यमंत्री को पोस्टकार्ड और हस्ताक्षरों के जरिए शहर के हजारों लोगों की भावनाओं से अवगत कराया जाएगा.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : नोडल पदाधिकारियों ने पंचायतों और वार्डों का किया निरीक्षण, विकास कार्यों का लिया जायजा

चंद्रगुप्त सिंह ने बैठक में कहा कि आजसू पार्टी इस मुद्दे को गंभीरता से लेगी और आंदोलन को संगठित ढंग से चलाएगी. उन्होंने बताया कि ट्रैफिक समस्या से आम जनता जूझ रही है, खासकर उन लोगों के लिए जो अस्पताल, स्कूल या परीक्षा केंद्र जाते हैं. इन लोगों को ट्रैफिक पुलिस द्वारा बीच सड़कों पर रोककर परेशान किया जाता है. इस प्रकार के दुर्व्यवहार के खिलाफ आजसू पार्टी ने एक बड़ा जन आंदोलन करने का संकल्प लिया है. पहले चरण में स्टेशन चौक, गोबिंदपुर अन्ना चौक, मानगो चौक, डिमना चौक, गोलमुरी चौक, बारिडीह चौक, बिस्टुपुर गोलचककर, जुगसलाई, परसुडीह और साकची चौक पर आंदोलन किए जाएंगे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version