फतेह लाइव, रिपोर्टर. 

जमशेदपुर के सोनारी दोमुहानी स्थित डी.बी.एम.एस. लिलिपुट स्कूल में मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य पर एक जागरूकता सत्र का आयोजन सोमवार को किया गया. यह सत्र स्थानीय समुदाय के वंचित वर्ग के स्कूल विद्यार्थियों और माताओं को लक्षित कर आयोजित किया गया था.

यह सत्र डी.बी.एम.एस. कॉलेज ऑफ एजुकेशन के रोटरैक्ट क्लब द्वारा संचालित किया गया, जिसका उद्देश्य प्रतिभागियों को आवश्यक स्वास्थ्य प्रथाओं, पोषण, स्वच्छता, टीकाकरण और प्रसवपूर्व एवं प्रसवोत्तर देखभाल के महत्व के प्रति जागरूक करना था.

सत्र के मुख्य उद्देश्यों पर एक नजर

• मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य के महत्व के प्रति जागरूकता बढ़ाना.
• माताओं और विद्यार्थियों को उचित पोषण, स्वच्छता और निवारक स्वास्थ्य देखभाल के बारे में शिक्षित करना.
• गर्भावस्था और शिशु पालन से जुड़ी भ्रांतियों और गलत धारणाओं को दूर करना.
• संस्थानिक प्रसव और टीकाकरण कवरेज को बढ़ावा देना.

इस दौरान मातृ पोषण, प्रसवपूर्व जांच की आवश्यकता, स्तनपान और शिशु देखभाल पर एक संक्षिप्त वार्ता दी गई. प्रेगनेंसी के चरणों, पोषण आवश्यकताओं और बच्चों के विकास के मील के पत्थरों को समझाने के लिए चार्ट का उपयोग किया गया.

एक खुले मंच का आयोजन भी किया गया, जिसमें प्रतिभागी अपने प्रश्न पूछ सके, शंकाएं स्पष्ट कर सके और अपने अनुभव साझा कर सके.
यह जागरूकता सत्र समाज के वंचित वर्गों में मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य के प्रति संवेदनशीलता बढ़ाने की दिशा में एक सफल पहल साबित हुआ.

इस सत्र में श्रीप्रिया धर्मराजन,  सुधा दिलीप, डॉ. जूही समर्पिता,  अंजलि गणेशन, वसंती रघुराम, पूजा पॉल, दिया प्रमाणिक और अन्य रोटरैक्ट क्लब के सदस्यों की उपस्थिति रही.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version