फतेह लाइव, रिपोर्टर. 

जमशेदपुर से सटे कमलपुर थाना क्षेत्र के माकुला गांव निवासी करीब 28 वर्षीय एक युवक की सड़क दुर्घटना में रविवार को रात करीब 9 बजे मौत हो गई. इस संबंध में बांगुड़दा निवासी समाजसेवी अबोध कालिंदी ने बताया कि मृत युवक अशोक माझी माकुला निवासी परेश माझी का बड़ा बेटा व पेशे से राजमिस्त्री था.

वह रविवार को शाम 7 बजे फदलोगोड़ा से काम करके लौटने के बाद अपनी बाइक से पुरुलिया जिले के पूंचा थाना अंतर्गत छोलागोड़ा गांव स्थित अपने रिश्तेदार के घर जा रहा था. करीब 9 बजे पूंचा बाजार के पास विपरीत दिशा से आ रहा ट्रैक्टर ने उसे बुरी तरह से कुचल दिया.

बताते हैं कि ट्रैक्टर चालक खेत की जुताई कर सिंगल हैडलाइट में लौट रहा था और रास्ते में पता नहीं चलने पर बाइक चालक ट्रैक्टर के कैजुअल की चपेट में आ गया, जिससे उसे गंभीर चोट लगी. सूचना पाकर पहुंची पूंचा पुलिस ने उसे तत्काल स्थानीय अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.

परिजनों को कमलपुर थाना के माध्यम से सूचना मिलने पर सोमवार को पूंचा थाना पहुंचकर दोपहर साढ़े 12 बजे शव को रिसीव किया और पोस्टमार्टम हेतु पुरुलिया मेडिकल कॉलेज ले गया. मौके पर परिजनों के साथ अबोध कालिंदी, नीलकमल महतो, वनमाली माझी एवं सुनील महतो आदि मौजूद थे.

बताते हैं कि मृतक दो भाइयों में बड़ा था और घर में उसके माता पिता के अलावा पत्नी व एक छोटा बेटा है. इस घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. वह परिवार का एकमात्र कमाऊ सदस्य था. उसके आकस्मिक मौत से परिजनों पर दुखों का पहाड़ सा टूट पड़ा है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version